17 साल बाद बिग बॉस में टूटा नियम, घर में होगा अंडरकवर एजेंट, देगाा सबकी खबर

22 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस OTT 3 का शानदार आगाज हो चुका है. इस सीजन अनिल कपूर शो के होस्ट बनकर आए हैं.

 बिग बॉस में बदले ये नियम

अपने अनोखे अंदाज के साथ झक्कास एक्टर ने शो की शुरुआत की. शो शुरू होने के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस बार बिग बॉस में 17 साल पुराना नियम टूट चुका है. 

इस सीजन शो के कई नियम बदले गए हैं. एक भेदी होगा जो बाहर की जानकारी अंदर वालों को देगा, लेकिन ये जानकारी सबको नहीं मिलने वाली है.

इस सीजन बिग बॉस के घर के अंदर होगा कोई बाहर वाला. यानी जिसको मिलेंगी बाहर की खबरें. 17 साल का ये रिकॉर्ड बिग बॉस ने खुद तोड़ा है. 

अगर घरवालों के किरदार में इस बार झोल दिखेगा तो वो ट्रोल होगा. इस बार का सीजन काफी थ्रिलिंग होने वाला है.

बिग बॉस ओटीटी 3 में फोन यूज करने की परमिशन होगी, क्योंकि बिग बॉस ने इस बार घर के रूल्स बदले हैं. इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है.

शो के होस्ट अनिल कपूर का कहना है कि नक्शा बदला है, लेकिन खेल पुराना है. कभी हंसते-हंसते आएंगे आंसू. हर सवाल का जवाब लेने आऊंगा मैं हर वीकेंड. 

देखते हैं कि इन नियमों के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट्स क्या कमाल करते हैं.