3 Aug 2024
Credit: Social Media
सना मकबूल को बहुत-बहुत बधाई...आखिर उनका सपना पूरा हो गया है. सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
विनर बनकर सना बेहद खुश हैं. सना ने परिवार और रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग जीत का जश्न मनाया.
लेडी लव सना के बिग बॉस जीतने पर श्रीकांत बुरेड्डी की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो शो खत्म होने के बाद सना संग जीत का जश्न मनाते नजर आए.
श्रीकांत बुरेड्डी ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मंच से विनर सना संग स्पेशल फोटो शेयर की है. तस्वीर में श्रीकांत ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं.
श्रीकांत बुरेड्डी ने सना संग तस्वीर शेयर करके लिखा- वो जीत गई...उन्होंने कई सारे हार्ट इमोजी बनाकर सना पर प्यार भी लुटाया है.
सना मकबूल की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को हमेशा सीक्रेट ही रखा. हालांकि, बिग बॉस में वो कई दफा रिलेशनशिप में होने की बात करती दिखीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीकांत बुरेड्डी ही सना मकबूल के बॉयफ्रेंड हैं. श्रीकांत बुरेड्डी एक बिजनेसमैन हैं. वो एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी बडीलोन के संस्थापक हैं.
सना के बर्थडे पर श्रीकांत बुरेड्डी ने एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वो सना को Kiss करते दिखे थे. दोनों के रोमांस ने उनके रिश्ते को कंफर्म किया था.
सना की बात करें तो उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये इनाम में मिले हैं.