3 May 2023
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीतने के बाद सना मकबूल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. शो खत्म होने के बाद उनसे उनकी शादी को लेकर भी कई सवाल किए जा रहे हैं.
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद सना से पूछा गया कि क्या वो जल्द शादी करने वाली हैं? TV Times को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है.
सना कहती हैं कि 'शादी तो जरूर करूंगी. हो सकता है कि इस साल हो जाए. हो सकता है कि अगले साल करूं.'
'लेकिन इतना तय है कि मैं शादी करने वाली हूं और ये मेरे कार्ड में है.' मतलब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया कि इस साल नहीं, तो अगले साल वो दुल्हन जरूर बनेंगी.
सना की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं.
सना ने बिग बॉस की जीत का जश्न भी परिवार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग मनाया.
श्रीकांत बुरेड्डी एक बिजनेसमैन हैं. वो एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी बडीलोन के संस्थापक हैं.
सना के बर्थडे पर श्रीकांत बुरेड्डी ने एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वो सना को Kiss करते दिखे थे. दोनों के रोमांस ने उनके रिश्ते को कंफर्म किया था.