3 August 2024
Input: Sana Farzeen
मुश्किल जर्नी के बाद एक्ट्रेस सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं. सना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
हालांकि, रणवीर शौरी, अरमान मलिक और साई केतन का कहना है कि सना डिजर्विंग विनर नहीं हैं. ये भी कहा गया कि वो शो की 'फिक्स्ड विनर' थीं. इन कमेंट्स पर सना ने भी जवाब दिया है.
IndiaToday.in/ AajTak संग बातचीत में सना मकबूल बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस ने पूरी जर्नी में मुझे डांटा है.
बिल्कुल भी फेवरेटिज्म नहीं था. कई बार मेरे कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा हुई. वीकेंड का वार में मुझे मुश्किल स्पॉट में डाला जाता था. अगर मैं फेवरेट होती तो मुझे इतनी नफरत नहीं मिलती.
शो में ज्यादातर घरवाले सना के खिलाफ दिखे. इसपर सना ने कहा कि उन्हें काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा, इसलिए उनकी जर्नी काफी मुश्किल रही.
सना बोलीं- मैं एनर्जी और वाइब में यकीन रखती हूं पर मेरे आसपास कोई पॉजिटिविटी नहीं थी. घर में 80% लोग मुझे पसंद नहीं करते थे.
अगर मैं उनके साथ अच्छे से रहती थी या अपनी फीलिंग्स शेयर करती थी तो वो मुझे जज करते थे. इस वजह से मैं खुद से ही सवाल करने लगती था कि क्या मैं गलत हूं?
हालांकि, मुश्किल परिस्थितियों में जीतकर सना को खुद पर गर्व है. एक्ट्रेस बोलीं- अब मुझे लगता है खुद को लेकर मेरी गट फीलिंग काफी स्ट्रॉन्ग है और अब मैं जो भी चाहती हूं वो अचीव कर सकती हूं.
बता दें कि रैपर नैजी फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि रणवीर शौरी तीसरे नंबर पर आए.