विनर बनते ही करोड़पति 'बॉयफ्रेंड' से शादी करेंगी सना मकबूल? मां को दिए 25 लाख, बोलीं- एक बेटी...

3 Aug 2024

Credit: Social Media

'एक नारी सब पर भारी', बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने इस बात को सच कर दिखाया है. 

शादी करेंगी सना मकबूल?

कई मुश्किलों और कंटेस्टेंट्स के इल्जामों का सामना करने के बाद भी सना का फोकस हमेशा शो जीतने पर रहा और आखिर उनका सपना पूरा हुआ.

सना शो की विनर बन गईं और उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. 

शो जीतने के बाद अपनी टफ जर्नी पर सना ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा- मैं बहुत स्ट्रॉन्ग और निडर थी. मैं अपनी चीजों पर डटी रही.

लोगों ने मुझे बहुत पत्थर भी मारे. बहुत चीजें बोलीं. लेकिन मैंने हमेशा उन्हें इग्नोर किया. मेरे लिए जर्नी मुश्किल थी. लेकिन एक नारी सब पर भारी...

सना ने ये भी कहा कि वो शो की प्राइज मनी अपनी मां को देंगी. एक्ट्रेस बोलीं- मैं प्राइज मनी के साथ बहुत चीजें करना चाहती हूं, लेकिन सबसे खास ये है कि मैं अपनी मां के लिए पैसों को इस्तेमाल करूंगी.

एक बेटी चाहेगी कि वो हमेशा अपनी फैमिली को सेटल करे. मैं अपनी जिंदगी में सबसे पहले अपनी मां को सेटल करना चाहती हूं.

क्योंकि शादी के बाद मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी. मैंने तो कल शादी करके चले जाना है.

मैं चाहती हूं कि मेरी मां सिक्योर और हैप्पी लाइफ जिएं. इसलिए प्राइज मनी मैं अपनी मां को दूंगी.

बता दें कि बिग बॉस में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट में सना ने इशारों-इशारों में कहा था कि वो अपनी वेडिंग में 'मीत ब्रोस' को परफॉर्म करने के लिए बुलाएंगी. 

सना की लव लाइफ की बात करें तो वो करोड़पति बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक पोस्ट वायरल हैं. हालांकि, उन्होंने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.