क्यों ट्रोल हो रहीं सना मकबूल? साई की GF ने बताई वजह, बोली- वहां मौजूद...

3 Aug 2024

Credit: Sana Makbul

सना मकबूल ने इतिहास रच दिया है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनने के बाद सना बहुत खुश हैं, लेकिन दूसरी ओर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. 

सना हो रहीं ट्रोल

फिनाले एपिसोड में देखा गया था कि सना को किसी ने भी बधाई नहीं दी थी. वो स्टेज पर अकेली खड़ी थीं. कोई उनके पास स्टैंड्स से उठकर नहीं आया था. 

देखते ही देखते सना मकबूल, ट्रोल होने लगीं. लोगों का कहना रहा कि सना ये जीत डिजर्व नहीं करती थीं. उन्हें मेकर्स ने जिताया है. शो में सबसे ज्यादा डांट लगी, फिर भी ये जीत गईं.

कंटेस्टेंट साई केतन राव की कथित गर्लफ्रेंड सना मकबूल के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर सना को ट्रोल्स की फटकार लगाई है. 

शिवांगी ने लिखा है- ट्विटर पर जिस तरह से सना को नफरत मिल रही है वो गलत है. मैं बस आप लोगों को ये बताना चाहती हूं कि हम सभी को वहां बैठे रहने के लिए कहा गया था. 

"सना ने ट्रॉफी जीती, मेकर्स उनका रिएक्शन कैप्चर करना चाहते थे. इसलिए उन लोगों ने हमें बैठे रहने के लिए कहा. हम लोग उठकर नहीं गए. सिर्फ फैमिली को जाने के लिए कहा था."

"स्टेज पर किसी ने किसी को नफरत नहीं दी. और हम सभी ने सना को मुबारकबाद दी. कोई ऐसा नहीं था जो सना की खुशी में खुश न हो."