बोरिंग है बिग बॉस OTT, न गेम प्लान-न कोई स्ट्रैटजी, मनोरंजन करने में फ्लॉप हुआ शो 

27 June 2024

Credit: Instagram

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं. मेकर्स का वादा था कि इस बार सब बदलेगा, सब झक्कास होगा.

बिग बॉस ने किया बोर

झक्कास तो दूर की बात है शो अभी तक खास भी नहीं बन पाया है. 5 हफ्तों का ये शो कछुए की चाल से स्लो मोड पर आगे बढ़ रहा है.

5 दिन हो गए लेकिन अभी तक एक भी एपिसोड एंटरटेनिंग साबित नहीं हुआ. कंटेस्टेंट्स का न गेम दिख रहा है, न कोई स्ट्रैटिजी.

ऐसा लग रहा है जैसे सब अपने कंफर्ट जोन में हैं. शो में रिलैक्स करने आए हैं. किसी में खेलने का जोश और जुनून नहीं दिखा है.

रणवीर शौरी गेम शो में आते ही पछताने की बात करते हैं. घर में उनका मन नहीं लग रहा है. शो में आना अपनी भूल मानते हैं.

अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों संग शो में हैं. यहां भी वो व्लॉगिंग वाला कंटेंट दे रहे हैं. दो पत्नी, तीसरी शादी वाले प्रैंक से आगे बढ़ नहीं पा रहे.

विशाल और लवकेश लोगों की टांग खिंचाई में मस्त हैं. दोनों लगता है गेम शो जीतने नहीं बस तफरी करने आए हैं. साई केतन का रोना धोना खत्म नहीं होता.

शिवानी कुमारी का बचपना अभी तक खत्म नहीं हुआ है. नैजी को रैप करने से फुर्सत नहीं. मुनीषा मानो खिलाड़ियों का टैरो रीडिंग करने ही आई हैं.

बाकी के खिलाड़ी साइड कैरेक्टर्स की तरह आते जाते दिखते हैं. इस बार शो में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. जिसका असर साफ नजर आता है.

मेकर्स ने पहली बार घरवालों को फोन दिया, उसपर मैसेज आते हैं. बाहरवाला भी इंट्रोड्यूस किया. लेकिन ये दोनों ही ट्विस्ट फ्लॉप नजर आते हैं.

अभी तो पहला हफ्ता है, कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस को अपने प्लान को एक्शन में लाने की जरूरत है. क्योंकि शो बेहद बोरिंग जा रहा है.