25 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है. शो पहले हफ्ते में है. लेकिन अभी तक खास एंटरटेन नहीं कर पाया है.
घरवाले अंडे-चीले को लेकर लड़ रहे हैं. सारा राशन खत्म हो चुका है. टफ टाइम के बीच कंटेस्टेंट्स मस्ती कर टाइमपास कर रहे हैं.
शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वॉशरूम एरिया में कंटेस्टेंट्स एक गंभीर टॉपिक पर बात कर रहे हैं.
सबकी एक ही परेशानी है कि अंडरवियर कहां सुखाएं. क्योंकि पूरे घर में चारों तरफ कैमरा ही कैमरा हैं.
साई केतन राव परेशान हो रहे हैं. जब उनकी इस टेंशन की वजह पूछी जाती है वो कहते हैं- अंडरवियर कहां सुखाऊं.
जवाब में वड़ा पाव गर्ल कहती हैं- ये तो हमारे साथ भी सबसे बडी दिक्कत है. गर्ल्स के साथ ज्यादा होता है.
ये हमारे साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. आप लोग तो कहीं भी सुखा दोगे. लेकिन हम कहां डालेंगे.
ये बातचीत सुन सभी हंसने लगते हैं. पायल और कृतिका मलिक भी चंद्रिका की बात से सहमत दिखीं.