पिता की मौत से टूटी सलमान की 'ऑनस्क्रीन बहन', हुई इमोशनल, बोली- पापा मुझे माफ कर दीजिए

26 NOV 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम आशिका भाटिया इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है.

नहीं रहे आशिका के पिता

आशिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पिता की मौत की खबर साझा की है.

एक्ट्रेस ने पिता संग अपने बचपन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने पिता से माफी भी मांगी. 

आशिका ने पिता संग फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मुझे माफ कर दीजिए. आप से बहुत प्यार करती हूं. RIP. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिका भाटिया के पिता का नाम राकेश भाटिया था. वो एक बिजनेसमैन थे. हालांकि, उनकी मौत किस वजह से हुई, इसपर सस्पेंस बरकरार है.

आशिका की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

आशिका, सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म में सलमान की छोटी बहन का रोल प्ले किया था. 

इसके अलावा वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी नजर आई थीं. शो में उनकी अभिषेक मल्हान, एल्विश और मनीषा रानी संग दोस्ती को काफी पसंद किया गया था.