गुपचुप रचाई शादी, निकाह के बाद एक्ट्रेस ने पति संग किया पहला उमराह, हिजाब-बुर्के में आईं नजर

10 NOV

Credit: Instagram

'बिग बॉस ओटीटी 3'  फेम और एक्ट्रेस सना सुलतान खान ने हाल ही में अपने सपनों के राजकुमार मोहम्मद वाजिद से गुपचुप शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. 

एक्ट्रेस ने किया उमराह

सना ने 4 नवंबर को मक्का-मदीना में वाजिद संग सादगी से निकाह किया. एक्ट्रेस ने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी थी. 

शादी के बाद सना सुल्तान खान ने अब पति वाजिद संग पहला उमराह भी कर लिया है. निकाह के बाद एक्ट्रेस ने उमराह की तस्वीरें शेयर की हैं. 

तस्वीरों में न्यूलीवेड सना व्हाइट और पिंक कलर का बुर्का पहने मक्का में नजर आ रही हैं. उन्होंने हिजाब भी पहना है. सना के साथ उनके पति वाजिद भी दिखाई दे रहे हैं. 

शादी के बाद पहले उमराह की तस्वीरें शेयर करते हुए सना सुल्तान ने कैप्शन में लिखा- पहला उमराह....मेरे वाजिद जी के साथ. 

जिंदगी में एक गिवर (लोगों की मदद करने वाला) बनने के लिए इस जगह से ब्लेसिंग्स ले रही हूं.'

सना के उमराह की तस्वीरों पर फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और भर-भरके उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए दुआएं दे रहे हैं.