26 DEC 2024
Credit: Instagram
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीतने वाली मनीषा रानी अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. वो एक के बाद कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं.
मनीषा फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुसर और यूट्यूबर तो हैं ही, लेकिन अब वो हीरोइन बन चुकी हैं.
मनीषा जल्द ही 'हाल-ए-दिल' शो में लीड हीरोइन का रोल प्ले करती नजर आएंगी. शो को लेकर मनीषा सुपर एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार वो किसी शो में लीड रोल में दिखने वाली हैं.
लेकिन यहां तक पहुंचना मनीषा रानी के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.
मनीषा रानी को बचपन से ही डांस का शौक था. उन्होंने डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन वो शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं.
इसके बाद मनीषा रानी ने टिकटॉक पर वीडियो बनाने शुरू किए. अपने अलग अंदाज और भोजपुरी भाषा के कारण उन्हें लोगों की अंटेशन मिलने लगी. उनके वीडियो वायरल होने लगे और लोग उन्हें पहचानने लगे.
टिकटॉक के बाद मनीषा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी छा गईं. उनका मस्तीभरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आने लगा. मनीषा की एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी के चलते उन्हें बिग बॉस ओटीटी-2 में शामिल होने का मौका मिला.
बिग बॉस ओटीटी-2 में मनीषा रानी की एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी का हर कोई फैन बन गया. शो के दौरान बिहार की मनीषा देशभर में फेमस हो गईं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला.
शो से निकलने के बाद मनीषा को एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिलने लगे. उन्होंने कई वीडियो सॉन्ग किए. उन्हें बड़े-बडे़ शोज में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया.
उन्होंने 'झलक दिखलाजा' शो की विनर का खिताब भी अपने नाम कर लिया. अब मनीषा लीड हीरोइन के रोल में छाने को तैयार हैं. मनीषा रानी के शो के लिए आप कितना एक्साइटेड हैं?