30 SEPT
Credit: Credit Name
एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान आखिर किसे डेट कर रही हैं? ये सवाल उनके तमाम फैंस जानना चाहते हैं. इसी बीच सना ने अब अपने रिलेशनशिप और शादी पर खुलकर बात की है.
दरअसल, हाल ही में Filmymantra को दिए इंटरव्यू में सना से पूछा गया कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं? इसपर सना ने पहले कहा कि वो इतनी आसानी से खुलासा नहीं करेंगी.
सना ने फिर आगे कहा- मैंने फैसला किया है कि जब तक मेरा निकाह नहीं होगा, तब तक मैं अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं करूंगी. मैं अपने रिश्ते को प्राइवेट रखूंगी.
सना ने फिर इशारों-इशारों में बताया कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उनका पार्टनर इंडस्ट्री से नहीं है.
सना ने ये भी बताया कि आज कल रिलेशनशिप इतने ज्यादा फेल क्यों होते हैं. सना बोलीं- सच बोलूं तो आज कल रिलेशनशिप इसलिए सबसे ज्यादा टूटते हैं, क्योंकि जो चीज शादी के बाद करनी चाहिए, वो लोग शादी से पहले कर लेते हैं.
मुझे लगता है कि शादी से पहले फिजिकल होने वाली चीज ऊपरवाले को भी पसंद नहीं आती, क्योंकि फिर शादी क्यों ही बनाई है.
इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपकी मोहब्बत सच्ची है तो आपको फिजिकल रिलेशन बनाने की जरूरत नहीं है.
सना ने आगे कहा- पहले की शादियां इसलिए ही ज्यादा चलती थीं, क्योंकि पहले के लोग निकाह से पहले इन सब चीजों में पड़ते नहीं थे.
सना ने लोगों को सलाह देते हुए कहा- अगर आप ये फैसला करोगे कि शादी से पहले कुछ गलत (फिजिल रिलेशन) नहीं रखोगे, तो यकीन मानों शादी के बाद बहुत खुशहाल रिलेशन रहेगा.
सना ने ये भी कहा कि कई लोग उनकी इस बात से सहमत नहीं होंगे, लेकिन वो ऐसा ही सोचती हैं. जबसे उन्होंने ये फैसला किया है तब से वो लाइफ में काफी खुश हैं.
सना ने आगे कहा- खुद पर कंट्रोल रखना जरूरी है. रिलेशनशिप जितना प्योर रखोगे ऊपरवाला उतना ही ब्लेस करेगा.
इसलिए पहले की शादियां ज्यादा चलती थीं, लेकिन अब लोग शादी से पहले ही फिजिकल हो जाते हैं इसलिए उनकी शादियां नहीं चलतीं.