मदीना में गुपचुप निकाह, रो पड़े दूल्हा-दुल्हन, सना ने दिखाया शौहर का चेहरा, कौन है वो?

5 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद संग निकाह कर लिया है.

सना की हुई शादी

एक्ट्रेस ने सोमवार को मदीना में हुई वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया था. ये इंटीमेट सेरेमनी 3 नवंबर को हुई थी.

सफेद लिबास में सजी धजी सना ने सिंपल वेडिंग की. शादी की तस्वीरों में पति का चेहरा सना ने छिपाया था. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी.

लेकिन मंगलवार को सना ने शादी का वीडियो शेयर कर पति की पहचान रिवील कर दी है. उनके शौहर मोहम्मद वाजिद जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं.

सना ने शौहर को दुनिया का सबसे बेहतरीन इंसान बताया है. वेडिंग वीडियो में कपल की सगाई के अलावा निकाह सेरेमनी के मोमेंट हैं.

सफेद ट्रैडिशनल अटायर में सना हूर की परी लगीं. उनके शौहर एक्ट्रेस का घूंघट उठाकर पत्नी के दीदार करते हैं.

शादी के बाद सना-वाजिद और उनके सभी घरवाले इमोशनल होते हैं. कपल एक दूसरे के आंसू पोछता है.

सना शौहर को गले से लगा लेती हैं. सगाई होने के बाद वाजिद पत्नी पर प्यार लुटाते हैं. उन्हें माथे पर किस करते हैं.

सना ने इंस्टा स्टोरी पर बताया वो और वाजिद पहले अच्छे दोस्त थे फिर लाइफ पार्टनर बने. उन्हें खुशी है उनका रिलेशनशिप शादी की स्टेज पर पहुंचा.

कपल सिंपल वेडिंग चाहता था. वो स्टार स्टेडेड फैंसी शादी नहीं चाहते थे. मदीना में परिवार के सामने एक होकर वे खुश हैं.