7 Aug
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
जीत के बाद सना ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग जश्न मनाया था. श्रीकांत ने भी सना को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बिग बॉस के सेट से सना और श्रीकांत बुरेड्डी साथ निकले थे. इस दौरान श्रीकांत ने सना संग अपने रिश्ते को कंफर्म भी किया था. उन्होंने सना संग शादी पर कहा था- ऐसा होगा. धीरे-धीरे सभी को पता चल जाएगा. थोड़ा समय लगेगा.'
ये सुनने के बाद फैंस को भी सना की शादी का इंतजार था, लेकिन अब शादी पर सना के शॉकिंग रिएक्शन ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.
दरअसल, बीते दिन इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ कनन ने जब सना से उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के बारे में सवाल किया तो सना ने पहले उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया.
श्रीकांत बुरेड्डी के नाम पर सना बोलीं- कौन श्रीकांत? सना फिर आगे बोलीं कि श्रीकांत सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं.
सना का जवाब सुनकर होस्ट सिद्धार्थ भी हैरान रह गए. उन्होंने सना से पूछा- शादी होने वाली है ना आपकी? इसपर सना ने जवाब दिया- किन की, उनके साथ?
शादी के सवाल पर सना ने श्रीकांत बुरेड्डी को अपना बेस्ट बडी बताया. उन्होंने कहा कि श्रीकांत उनकी लाइफ में हमेशा एक सपोर्ट सिस्टम बनकर रहे हैं.
हालांकि, उन्होंने श्रीकांत बुरेड्डी संग शादी की बात को स्वीकार नहीं किया. मगर एक्ट्रेस बोलीं- अब एक उम्र हो गई है तो शादी तो कर लेना चाहिए. जल्द हो जाएगी और जब होगी तो आप सबको पता चल जाएगा.
अब सना कब और किससे शादी करेंगी ये तो वही बता सकती हैं.