बिग बॉस में आईने के पीछे छुपा है राज, कैसे घरवालों से बात करते हैं सलमान? हुआ खुलासा

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है. इस शो में घरवालों की नोकझोंक और खेल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लाए हैं.

बिग बॉस के आईने में है राज

हम सभी सालों से बिग बॉस देख रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शो की शूटिंग कैसे होती है और होस्ट सलमान खान घरवालों से कैसे बात करते हैं? नहीं, तो चलिए हम बताएं.

सास बहू और बेटियां ने बिग बॉस के मेकर्स से बात की. यहां हमें पता चल कि आखिर घर में लगे आईनों के पीछे क्या राज छुपा हुआ है. असल में इन सभी के पीछे कैमरा लगे होते हैं. 

जी हां, घर में लगे अलग-अलग आईने के पीछे शो की टीम के मेम्बर होते हैं. यहां शूटिंग चल रही होती है. कंटेस्टेंट्स के हर मूव को यहां कैप्चर किया जात है.

यहां लाइट का इस्तेमाल बहुत कम होता है ताकि घरवालों को टीम के आईने के पीछे होने का पता न चले. साथ ही हमने देखा कि सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड कैसे शूट करते हैं.

शो का स्टेज काफी बड़ा बनाया गया है. यहां बड़ा-सा टीवी लगा है जिसके जरिए सलमान, घरवालों से बात करते हैं. तो वहीं घर के दरवाजे पर एक ताला टंगा है, जिसको खोलकर मेहमानों को एंट्री दी जाती है. 

बिग बॉस में कंटेस्टेंट का चुनाव कैसे होता है, इसे लेकर शो के मेकर्स ने हमसे बात की. उन्होंने बताया कि अलग-अलग लोगों का ग्रुप में फिट होना बहुत जरूरी है. ऐसे ही लोग चुने जाते हैं.