26 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में आजकल खाने पर हंगामा हो रहा है. क्योंकि हफ्ता पूरा होने से पहले घर का सारा राशन खत्म हो चुका है.
आलम ये है अभी घरवालों के पास खाने को कुछ भी नहीं बचा है. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को भूख से बेहाल देखकर फल भेज दिए थे.
बीते एपिसोड में दिखाया गया कैसे घरवाले भूख के मारे बेहाल हैं. सना मकबूल को तो बिग बॉस पर गुस्सा होते देखा गया.
खाने को कुछ नहीं बचा इसलिए वो पानी पीकर पेट भर रहे हैं. सबकी हालत खराब हो चुकी है. खाली पेट उनमें गेम खेलने की ताकत तक नहीं बची है.
सबने बिग बॉस से हाथ जोड़कर खाना भेजने की अपील की. दीपक चौरसिया ने कहा- खेल आदमी तभी खेल सकता है जब उसके पेट में कुछ हो.
लवकेश ने बिग बॉस से चावल दाल भेजने की मांग की. वो कहते हैं- दाल चावल भेजो और कुछ मत भेजो. खाली पेट शो में फन नहीं हो पा रहा.
सभी घरवालों की ये अपील सुनने के बाद भी बिग बॉस का दिल नहीं पसीजा. उल्टा उन्होंने सबको डांट दिया.
बिग बॉस ने फटकार लगाते हुए कहा- वाह क्या यूनिटी है... आपको क्या लगा सब इकट्ठा होकर गुहार लगाएंगे तो हमें जल्दी सुनाई देगा.
लेकिन ये दिखावे वाली यूनिटी और स्टैंड फिर से मत दिखाइएगा. कंटेस्टेंट्स को खाना तो मिला नहीं, डांट और पड़ गई. देखते हैं कब बिग बॉस उन्हें राशन देते हैं.