राधा नाम के जाप ने बदली पारस की ज‍िंदगी, संत प्रेमानंद महाराज की शरण में एक्टर

16 Jan. 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने रियलिटी शो के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की है.

पारस को कैसे म‍िली मानसिक शांत‍ि

2012 में स्प्लिट्सविला से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने रियलिटी शो जीतने के बाद भी अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

पारस छाबड़ा हाल ही में वृंदावन के प्रसिद्ध धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज की शरण में गए थे.

उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कहा, पहले मुझे काफी डर लगता था, एंग्जायटी होती थी. 

कई साल तक तो घर से बाहर ही नहीं निकला. कभी कोई दाना भी निकल आए तो लगता था कैंसर हो गया है. इतना निगेट‍िव सोचने लगा था.

लेकिन, जब से मैंने राधा नाम का जाप शुरू किया है तब से सब ठीक हो गया है.

अब एंग्जायटी का ए और डिप्रेशन का डी भी मेरे अंदर नहीं है. अब मैं काफी अच्छा महसूस करने लगा हूं.

इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, प्रभु के नाम में ही हर समस्या का समाधान हो जाता है. अब आपका चेहरा पहले से ज्यादा प्रसन्न है आनंदित है.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, उन्होंने अपनी पहली कमाई से अपनी मां के लिए वृंदावन में घर खरीद था.

पारस छाबड़ा ने कई टीवी और रियलिटी शोज में भी काम किया है. उन्होंने 'करण संगिनी', 'बढ़ो बहू' और  'मुझसे शादी करोगी' जैसे कई शोज किए हैं.  अभी वो छोटे पर्दे से दूर अपना पॉडकास्ट चलाते हैं.