'तलाक के बाद वाला ग्लो', एक्ट्रेस ने पति के धोखे का लिया ऐसे बदला, फैन्स हुए इम्प्रेस

26 FEB

Credit: Instagram

तमिल एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल 4 की कंटेस्टेंट संयुक्ता शंमुगनाथन ने अपने तलाक को ऑफिशियल किया है. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने फोटोशूट शेयर किया है.

संयुक्ता का हुआ तलाक

संयुक्ता ने लिखा- तलाक के बाद का ग्लो. 2025 में पेपर वर्क पूरा हो चुका है. पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं.

अपनी पोस्ट के जरिए संयुक्ता ने बताया कि वो लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर चुकी हैं. लाइफ में आगे बढ़ना सीख रही हैं.

तस्वीरों में वो हंसते हुए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर सुकून है. फैंस ने उन्हें स्ट्रॉन्ग वुमन का टैग दिया है.

अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टूटी शादी पर बात की थी. उन्होंने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया था.

संयुक्ता ने कहा था- कोविड के वक्त मुझे पता चला कि मेरा पति दुबई में किसी और के साथ रह रहा था. वो भी 4 साल से. मैं टूट गई थी.

मुझे समझ नहीं आया था क्या करना चाहिए. लॉकडाउन की वजह से मैं अपने घर से कहीं और ट्रैवल भी नहीं कर सकती थी.

संयुक्ता ने बिजनेसैमन कार्तिक शंकर से शादी की थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. तलाक के बाद जिस पॉजिटिविटी के साथ एक्ट्रेस बढ़ रही हैं. इसकी तारीफ फैंस ने की है.

संयुक्ता ने मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में सफल करियर बनाया है. मिस चेन्नई टाइटल 2007 जीतने के बाद वो लाइमलाइट में आई थीं.

फिर टीवी पर काम किया. सीरियल चंद्रमुखी में काम कर वो घर-घर में पॉपुलर हुईं. बिग बॉस तमिल 4 ने उनके स्टाडरम को और बढ़ाया.