2 AUG 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का आज ग्रैंड फिनाले है. कुछ घंटों बाद विनर का ऐलान सबके सामने हो जाएगा.
फिनाले के दिन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को बड़ा ही खूबसूरत सरप्राइज मिला. उन्हें 1.5 महीने बाद अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला.
कंफेशन रूम में पांचों फाइनलिस्ट अपने परिवार के लोगों से मिले. इस दौरान सभी इमोशनल हो गए थे.
सना ने अपनी मां से कहा कि लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा था लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस की मां ने उन्हें बॉस लेडी बुलाया.
कृतिका की मां बेटी को देखकर रोने लगीं. उन्होंने एक्ट्रेस को भरोसा दिलाया कि घर पर सब ठीक है चिंता करने की कोई बात नहीं है.
साई की गर्लफ्रेंड शिवानी खेडकर उनसे मिलने आईं. उन्होंने एक्टर को मोटेविट किया. उनकी जर्नी को सपोर्ट किया.
नेजी के पापा उनसे मिलकर काफी इमोशनल हुए. रैपर ने बताया शो में उन्होंने दूसरों की खिदमत करना सीखा है.
रणवीर शौरी के घर से कौन आया. इसका खुलासा प्रोमो में नहीं किया गया है. वैसे फिनाले के लिए एक्टर ने क्लीन शेव लुक लिया है.
आप भी बीबी ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को रात 9 बजे देख सकते हैं. अटकलें हैं सना और नेजी में ट्रॉफी की जंग होने वाली है.