विवियन VS करणवीर बना BB! सपोर्टिंग रोल में घरवाले, दिग्विजय-अविनाश का हारना तय?

12 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 जीतने की उम्मीद लेकर शो में आए कई घरवालों के सपने टूटते नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस समय सलमान खान का शो सिर्फ दो लोगों के ईर्द-गिर्द ही घूम रहा है. 

कौन होंगे BB के टॉप 2?

ये दो घरवाले कोई और नहीं बल्कि सालों पुराने दोस्त करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना हैं. लेकिन शो में पहले हफ्ते से दोनों सिर्फ एक दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. 

दोनों के बीच की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई है कि शो अब पूरी तरह से विवियन VS करणवीर शो बन चुका है. 

बिग बॉस का घर दो टीमों में बंट चुका है. एक विवियन की टीम और दूसरी करण की टीम. ज्यादातर घरवाले विवियन के ग्रुप से जुड़ गए और सभी मिलकर करण को टारगेट कर रहे हैं. 

ऐसे में करण के सपोर्ट में फैंस सामने आ गए हैं. करण को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. बिग बॉस भी अब विवियन के साथ करण को खुल्ला सपोर्ट कर रहे हैं.

करणवीर मेहरा को टारगेट करने पर वीकेंड का वार में फराह खान ने ज्यादातर घरवालों को जमकर लताड़ लगाई थी. फराह ने ओपनली कहा कि बिग बॉस अब करणवीर मेहरा शो बन गया है. 

फराह के इस ऐलान के बाद से अविनाश मिश्रा, करणवीर और विवियन से इनसिक्योर हो गए हैं. इसी वजह से उन्होंने इस हफ्ते अपने दोस्त विवियन और 'दुश्मन' करण दोनों को ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. 

अविनाश अभी तक खुद को ही बिग बॉस 18 का हीरो मान रहे थे. लेकिन वो ये समझ चुके हैं कि पूरा शो अब करणवीर VS विवियन बन चुका है. यही दो बीबी-18 के हीरो हैं. 

ऐसे में अविनाश ये कहते दिखे कि वो शो में तीसरे या चौथने नंबर पर रहने के लिए नहीं आए थे. वहीं, दूसरी ओर शो जीतने की रट लगाने वाले दिग्विजय सिंह राठी का सपना भी टूटता नजर आ रहा है. 

अब तक के गेम के हिसाब से करण और विवियन शो के टॉप 2 स्टार लग रहे हैं, बाकी सारे घरवाले सपोर्टिंग कैरेक्टर जैसे हैं. अब आगे क्या होता है ये आने वाले वक्त में पता ही चल जाएगा.