12 Nov
Credit: Instagram
'बिग बॉस 16' फेम और मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे दूसरी बार शादी रचाने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने ही पति माइकल बलोहम संग दोबारा से ग्रैंड वेडिंग कर रही हैं.
श्रीजिता डे की शादी की रस्में जोरों-शोरों से चल रही हैं. एक्ट्रेस को पहले पिया के नाम की मेहंदी लगी और अब उन्होंने हल्दी सेरेमनी से पति संग फोटोज शेयर की हैं.
हल्दी के फंक्शन में श्रीजिता पति के रंग में रंगी नजर आईं. कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा.
हल्दी सेरेमनी में श्रीजिता और माइकल एक दूसरे संग रोमांटिक होते भी दिखाई दिए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं.
वेडिंग फंक्शन में दुल्हनिया श्रीजिता ने अपने दूल्हे संग जमकर डांस भी किया. व्हाइट आउटफिट में दोनों एक दूसरे संग ट्विनिंग करते नजर आए.
हल्दी के फोटोज शेयर करते हुए श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा- दिल से दिल तक...प्यार और खुशियों के रंग.
बता दें कि श्रीजिता और माइकल ने पिछले साल 1 जुलाई 2023 को क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों की वेस्टर्न वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर लंबे समय तक वायरल थीं.
वहीं, अब वेस्टर्न वेडिंग के 16 महीने बाद श्रीजिता और माइकल बंगाली रीति-रिवाजों से दोबारा शादी करने जा रहे हैं.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों में दोनों की चहकती मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.