2 46ITG 1735817614167

बिग बॉस जीतने के बाद भी शोबिज से गायब ये विनर्स, किसे मिली सक्सेस?

AT SVG latest 1

18 JAN

Credit: Instagram

bigg boss salman khan 1ITG 1734780283900

बिग बॉस देश का सबसे ट्रेंडिंग रियलिटी शो है. अभी शो 18वें सीजन में है. इसने कई सेलेब्स की जिंदगियां रातोरात बदली हैं. कईयों को फेम दिलाया है.

कहां हैं बीबी विनर्स?

Snapinstaapp 426318194 417422337298524 6677806564134174947 n 1080ITG 1735817155974

शो अपने 17 विनर्स देख चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं हर विनर लकी नहीं होता. ऐसा जरूरी नहीं शो जीतने के बाद उसका करियर दौड़ पड़े.

Snapinstaapp 69597396 2782035025356243 7760759350873959487 n 1080 1ITG 1735817148067

इन सभी विनर्स में से दो नाम ऐसे हैं जो आज शोबिज से लापता हैं. बिग बॉस जीतकर वो स्टार तो बने थे. लेकिन अपनी सक्सेस को लंबे समय तक नहीं भुना पाए.

Snapinstaapp 426388518 375364631906771 7064082403873069040 n 1080ITG 1735817153991

सीजन 2 को आशुतोष कौशिक ने जीता था. फिल्मों में काम किया. एक वक्त बाद उनके दिन ऐसे फिरे कि आज वो यूपी में अपना ढाबा चलाते हैं.

Snapinstaapp 469525473 18329465410153585 5416172111145849176 n 1080ITG 1735817150034

मनवीर गुर्जर ने कॉमनर होकर बिग बॉस सीजन 10 अपने नाम किया था. उन्हें फेम मिला, खतरों के खिलाड़ी किया. लेकिन लंबे समय से वो कहीं गायब हैं.

Snapinstaapp 287075968 1155644361944590 893910573244713081 n 1080ITG 1735817145940

अब बात करते हैं उनकी जो बिग बॉस जीतकर आज भी करियर में कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं. इन सेलेब्स ने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

rubina 22

रुबीना दिलैक शो से निकलने के बाद म्यूजिक वीडियो, फिल्मों में दिखीं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. अपना पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' चलाती हैं. अब लाफ्टर शेफ सीजन 2 में दिखेंगी.

dipika kakar 2ITG 1732809561323

दीपिका कक्कड़ ने सीजन 13 जीता था. बच्चा होने के बाद भले ही दीपिका ने शोज नहीं किए हों, लेकिन यूट्यूब पर व्लॉगिंग नहीं छोड़ी. अब वो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में दिख रही हैं.

munawar faruqui 2

इनके अलावा तेजस्वी प्रकाश, प्रिंस नरूला, एमसी स्टैन, गौहर खान, श्वेता तिवारी, मुनव्वर फारूकी ऐसे धुरंधर हैं जिन्होंने बिग बॉस से मिली लाइमलाइट को छिनने नहीं दिया.