बिग बॉस जीतने के बाद भी शोबिज से गायब ये विनर्स, किसे मिली सक्सेस?

18 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस देश का सबसे ट्रेंडिंग रियलिटी शो है. अभी शो 18वें सीजन में है. इसने कई सेलेब्स की जिंदगियां रातोरात बदली हैं. कईयों को फेम दिलाया है.

कहां हैं बीबी विनर्स?

शो अपने 17 विनर्स देख चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं हर विनर लकी नहीं होता. ऐसा जरूरी नहीं शो जीतने के बाद उसका करियर दौड़ पड़े.

इन सभी विनर्स में से दो नाम ऐसे हैं जो आज शोबिज से लापता हैं. बिग बॉस जीतकर वो स्टार तो बने थे. लेकिन अपनी सक्सेस को लंबे समय तक नहीं भुना पाए.

सीजन 2 को आशुतोष कौशिक ने जीता था. फिल्मों में काम किया. एक वक्त बाद उनके दिन ऐसे फिरे कि आज वो यूपी में अपना ढाबा चलाते हैं.

मनवीर गुर्जर ने कॉमनर होकर बिग बॉस सीजन 10 अपने नाम किया था. उन्हें फेम मिला, खतरों के खिलाड़ी किया. लेकिन लंबे समय से वो कहीं गायब हैं.

अब बात करते हैं उनकी जो बिग बॉस जीतकर आज भी करियर में कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं. इन सेलेब्स ने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

रुबीना दिलैक शो से निकलने के बाद म्यूजिक वीडियो, फिल्मों में दिखीं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. अपना पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' चलाती हैं. अब लाफ्टर शेफ सीजन 2 में दिखेंगी.

दीपिका कक्कड़ ने सीजन 13 जीता था. बच्चा होने के बाद भले ही दीपिका ने शोज नहीं किए हों, लेकिन यूट्यूब पर व्लॉगिंग नहीं छोड़ी. अब वो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में दिख रही हैं.

इनके अलावा तेजस्वी प्रकाश, प्रिंस नरूला, एमसी स्टैन, गौहर खान, श्वेता तिवारी, मुनव्वर फारूकी ऐसे धुरंधर हैं जिन्होंने बिग बॉस से मिली लाइमलाइट को छिनने नहीं दिया.