बिग बॉस जीतकर भी गुमनाम ये विनर्स, कुछ शोबिज से दूर, एक ने छोड़ी दुनिया

24 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 का जबरदस्त बज है. मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे में से कोई एक विनर बनेगा.

कहां हैं बिग बॉस विनर्स?

ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस के एक्स विनर्स को याद कर लेते हैं. सलमान खान के शो ने कईयों की किस्मत बनाई है. उन्हें काम दिलाया है.

लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनकी सफलता थोड़े टाइम की थी. आज आलम ये है कुछ विनर्स गुमनाम हैं, शोबिज से दूर हैं. तो कोई एक्टिंग छोड़ दूसरे फील्ड से पैसा कमा रहा है.

बीबी 2 के विनर आशुतोष कौशिक थे. उनका एक्टिंग करियर नहीं चला. खबरें हैं वो अपने घर सहारनपुर में ढाबा चलाते हैं. फिलहाल वो शोबिज इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं.

बिग बॉस 10 को मनवीर गुर्जर ने जीता था. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आए. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनवीर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जमी नहीं.

सालों पहले उन्होंने इस फील्ड से दूरी बना ली है. खबरें हैं मनवीर ने फैमिली का फार्मिंग बिजनेस जॉइन किया है. वो सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हैं.

'भाभीजी घर पर है' फेम शिल्पा शिंदे ने 11 वां सीजन अपने नाम किया था. विनर बनने के बाद उन्होंने अपने करियर को रिवाइव किया.

OTT शो पौरषपुर के अलावा कई शोज में दिखीं. अब वो फिर से ब्रेक पर हैं.'भाभीजी घर पर है' के बाद वो किसी बड़े शो की लाइमलाइट नहीं बनी हैं. इसकी वजह उनका काम को लेकर सलेक्टिव होना भी है.

सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ फिलहाल हाउसवाइफ और मदर ड्यूटी निभा रही हैं. लाइमलाइट से वो काफी वक्त से गायब हैं. दीपिका यूट्यब चैनल चलाती हैं.

बिग बॉस 13 के धाकड़ विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं. 2020 में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जब भी विनर्स की बात होती है सिद्धार्थ का जिक्र होता ही है.

बिग बॉस 5 की विनर जूही परमार शोबिज से दूर हैं. उनका पिछला शो हमारी वाली गुडन्यूज 2021 में आया था. फैंस उनके स्क्रीन पर लौटने के इंतजार में हैं.