मजनू के इंतजार में मनीषा रानी, बोलीं- लैला बनने को हूं तैयार, नहीं म‍िला प्यार तो...

5 FEB 2025

Credit: instagram

बिग बॉस ओटीटी से फेम में आईं बिहार की मनीषा रानी ने अपनी लव लाइफ पर बात की है. उन्होंने माना कि वो शिद्दत से प्यार चाहती हैं.

कब करेंगी मनीषा शादी

उन्होंने बताया कि फिलहाल वो सिंगल हैं लेकिन वो अपनी जिंदगी में प्यार और शादी भी करना चाहती हैं. उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो टूट कर प्यार करे. 

मनीषा ने बताया कि उनका पहले भी दिल टूट चुका है. उन्होंने अपना दिल खोलकर उसके सामने रख दिया था, लेकिन उस शख्स ने इसकी कद्र नहीं की. 

तो मनीषा शादी कब करेंगी? इसके जवाब में वो बोलीं- शादी करूंगी तो वैसे लड़के से जो मजनू की तरह मुझसे प्यार करेगा और मैं लैला की तरह. 

और अगर ऐसा लड़का नहीं मिला तो मैं जिंदगीभर सिंगल रहने के लिए भी तैयार हूं. हमारे नसीब में ग्रीन फ्लैग्स नहीं होते, सिर्फ रेड ही मिलता है. 

मनीषा ने आगे कहा कि जो बुरा होता है न उसे सब कुछ मिल जाता है, लेकिन जो अच्छा होता है उसके साथ बुरा ही होता है. मुझे ऐसा नहीं चाहिए जो कमिटमेंट की बात करे लेकिन दे न सके. 

मनीषा ने सलमान खान का नाम लेते हुए समझाया कि वो भी तो कुंवारे हैं, मर थोड़े न जाते हैं जो लोग सिंगल होते हैं, रहेंगे ऐसे ही. मिले तो सच्चा मिले वरना न सही.

डेटिंग ऐप्स मेरे समझ में नहीं आता, कैसे कैलकुलेट करके बात कर लूं किसी से? जब तक इमोशनल अटैचमेंट ही न हो तो बात कैसे होगी?