9 Nov 2024
Credit: Sonam
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'बिकिनी गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सोनम हाल ही में एक इंटरव्यू में आईं. करियर को लेकर बात की.
सोनम ने बताया कि 18 साल की उम्र में जब उन्होंने मुकाम हासिल किया तो धड़ाम से नीचे भी उतनी ही जल्दी गिरीं.
सोनम ने कहा- मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लोग 'बिकिनी गर्ल' के नाम से जानते थे और मुझे ये कहा जाना पसंद था. क्योंकि मैंने काफी बोल्डनेस दिखाई थी.
"मैं अपने टाइम में काफी बोल्ड एक्ट्रेस रही हूं. मैं उस वक्त समय से काफी आगे थी. कभी मुझे कोई टेंशन या कोई तकलीफ नहीं हुई."
"बिकिनी पहनने में मैं हिचकिचाती नहीं थी. बिकिनी पहनकर शॉर्ट्स देने में मुझे दिक्कत नहीं थी. मैं हमेशा से बोल्ड इंसान रही हूं."
"पर जब मैं 18 साल की हुई तो मैंने अपनी पहचान खो दी. ऐसा लगता है मुझे. इसके पीछे कोई नहीं रहा, बस शायद समय था."
"कभी-कभी ऐसा होता है कि इतनी कम उम्र में आपका आत्मविश्वास बहुत जल्दी आता है और बहुत जल्दी चला भी जाता है.तो मेरे साथ वही हुआ."