1 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट की शुरुआत धूमधाम से हो चुकी है. सुबह से जामनगर में बॉलीवुड स्टार्स का तांता लगा हुआ है.
इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अनिल कपूर भी अपनी बेटी सोनम कपूर संग परिवार के बाकी सदस्यों के साथ जामनगर पहुंच गए हैं.
वेन्यू पर पहुंचकर अनिल ने बड़ी बेटी सोनम कपूर के साथ पैपराजी को पोज दिए. ब्लू आउटफिट में दोनों ट्विनिंग करते नजर आए.
एयरपोर्ट पर अनिल कपूर को सोनम के साथ-साथ छोटी बेटी रिया कपूर, दामाद करण बूलानी और पत्नी सुनीता कपूर के साथ देखा गया. सभी काफी खुश थे.
मेहमानों को वनतारा की सैर भी अंबानी परिवार करवा रहा है. मेहमानों के लिए एक खास बस का इंतजाम किया गया है, जिसमें सितारे बैठकर घूम रहे हैं.
बिलियनेयर बिल गेट्स भी अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंच गए हैं. बिल गेट्स को खासतौर पर अंबानी परिवार ने आमंत्रित किया था.
बिल गेट्स के अलावा सद्गुरु भी जामनगर पहुंच गए हैं. जामनगर में जश्न का माहौल है. ऑल व्हाइट आउटफिट के साथ हैट पहने हुए सद्गुरु को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया.
अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी जामनगर पहुंच चुके हैं.
कपल को स्टाइल आउटफिट में वेन्यू पर देखा गया. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किए. सिद्धार्थ और कियारा के साथ एक्ट्रेस के पेरेंट्स भी दिखे.
एक्टर वरुण धवन भी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल और पेरेंट्स डेविड और करुणा धवन के साथ अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में पहुंचे चुके हैं.