1 69

डेव‍िड बेकहम ने हाथ में बांधा गजरा, पकड़ा ग्लास, बॉलीवुड की पार्टी में छाए

AT SVG latest 1

16 Nov 2023

Credit: Instagram/Yogen shah

david 12

सोनम कपूर-आनंद आहूजा ने लेजेंडरी फुटबॉलर डेविड बेकहम के लिए अपने मुंबई स्थित घर में आलीशाीन पार्टी रखी. यहां कपूर खानदान के अलावा बी-टाउन सेलेब्स का जमावड़ा लगा.

इंडिया में डेविड बेकहम

david 5

सभी सितारों ने इंटरनेशनल स्टार संग पार्टी की इंसाइड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.

david 6

संजय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद-मीरा, फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, हर्षवर्धन कपूर, संजय-महीप कपूर ग्रैंड पार्टी का हिस्सा थे.

david 4

इन बी-टाउन सेलेब्स के बीच डेविड बेकहम ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. हर कोई इंटरनेशनल स्टार को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ में दिखा.

WhatsApp Image 2023 11 16 at 14.47.00

यूं कहें कि बॉलीवुड सितारे डेविड के लिए क्रेजी दिखे. ऑल ब्लैक आउटफिट, हाथों में गजरा बांधे डेविड का किलर लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.

WhatsApp Image 2023 11 16 at 14.47.38 1

डेविड ने इस वेलकम पार्टी को खूब एंजॉय किया. सबके साथ फोटोज क्लिक कराईं. उनकी फिटनेस और स्मार्ट लुक्स से यूजर्स की नजरें नहीं हट रही हैं.

david 11

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने डेविड को अपना टीनएज क्रश बताया. दोनों ने इंटरनेशनल स्टार संग फोटो पोज दिए.

david 7

शनाया कपूर भी डेविड की फैन हैं. स्टारकिड ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा को इस शानदार शाम के लिए शुक्रिया किया.

david 4

संजय और महीप कपूर समेत कपूर खानदान के दूसरे मेंबर्स ने डेविड संग फोटो क्लिक कराने का मौका नहीं छोड़ा.

david 8

अर्जुन-मलाइका की डेविड संग फोटो वायरल हो रही है. डेविड को एक्टर एडमायर करते हैं. ये उनके लिए फैनबॉय मोमेंट जैसा था.

अर्जुन ने डेविड के नेचर और उनकी उदारता की तारीफ की है. दोनों के बीच डिनर टेबल पर 15 मिनट बातचीत हुई.

इस ग्रैंड पार्टी को होस्ट सोनम कपूर के ट्रैडिशनल लुक की तारीफ हो रही है. रेड साड़ी में वो स्टनिंग लगीं.

सोनम कपूर की पार्टी अटेंड करने से पहले डेविड ने इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को स्टेडियम में बैठकर एंजॉय किया था. वो 3 दिन के भारत दौरे पर हैं.