7 जनवरी को बिपाशा बसु का बर्थडे था. इस खास दिन को एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग मालदीव में सेलिब्रेट किया.
बिपाशा ने इंस्टा पर 45वें बर्थडे बैश की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. पति करण सिंह ग्रोवर संग उन्होंने क्वॉलिटी टाइम बिताया.
एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार है. एक दूसरे से उनकी नजरें नहीं हट रही हैं.
लेकिन एक्ट्रेस की वेकेशन फोटोज पर अब विवाद हो रहा है. यूजर्स ने बिपाशा को मालदीव घूमने पर ट्रोल किया है.
सोशल मीडिया पर जिस तरह मालदीव को बायकॉट करने की मुहिम छिड़ी है, उस बीच एक्ट्रेस का वहां वेकेशन एंजॉय करना और फोटोज शेयर करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
लोग एक्ट्रेस को मालदीव की बजाय लक्षद्वीप घूमने को कह रहे हैं. शख्स ने लिखा- प्लीज बायकॉट मालदीव, आपको पता होना चाहिए देश में क्या चल रहा है.
यूजर्स कमेंट में बायकॉट मालदीव लिख रहे हैं. किसी ने लिखा- शर्मनाक मत बनो. सेल्फ रिस्पेक्ट रखो. मालदीव को छोड़ो लक्षद्वीप जाओ.
वैसे ट्रोलिंग के अलावा ऐसे लोग भी हैं जो बिपाशा की ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं. रेड मोनोकनी में समंदर किनारे पोज देती हुईं बिपाशा स्टनिंग लगीं.
दरअसल, पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें शेयर की थीं. भारतीयों से वहां घूमने की अपील की थी. वहां टूरिज्म बढ़ाने को कहा था.
तभी मालदीव की महिला मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. तबसे मालदीव को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है.