पैप्स से नाराज बिपाशा, 1 साल की बेटी का चेहरा छिपाया, बोलीं- और बड़ा होने दो

19 dec 2023

Credit: Yogen shah

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. मंगलवार को कपल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया.

बेटी संग दिखीं बिपाशा

रेड कैजुअल आउटफिट में बिपाशा स्टनिंग लगीं. वहीं ऑल ब्लैक लुक में करण सिंह ग्रोवर हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए.

बिपाशा और करण की बेटी भी उनके साथ दिखी. पीच कलर के आउटफिट में वो बेहद प्यारी लगी.

कपल को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे. तभी कैमरा बेटी के चेहरे पर फोकस होते देख एक्ट्रेस अलर्ट हो गईं.

उन्होंने तुरंत पैपराजी को टोका और बेटी की फोटो लेने से रोका. वो पैप्स को कहती हैं- बेबी का फोटो मत लो ना. थोड़ा और बड़ा होने दो.

पैप्स ने भी बिना किसी शिकायत के बिपाशा की रिक्वेस्ट को माना. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर अपने फैंस संग फोटो भी क्लिक कराई.

बिपाशा और करण अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर पैंपर करते दिखे. करण ने बेटी को गोद में पकड़ा हुआ था.

कपल की बेटी नवंबर में 1 साल की हुई थी. दोनों देवी से बेशुमार प्यार करते हैं. वे बेटी संग ट्रिप भी एंजॉय करते हैं.

वर्कफ्रंट पर, बिपाशा लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वहीं करण बहुत जल्द फिल्म फाइटर में नजर आएंगे.