24 Dec 2024
Credit: Instagram
पूरी दुनिया में हर तरफ क्रिसमस का माहौल छाया हुआ है. बॉलीवुड में भी क्रिसमस का फेस्टिवल मनाया जा रहा है. हर एक्टर अपने मुताबिक क्रिसमस का फेस्टिवल मना रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु और उनके पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी देवी के साथ क्रिसमस का फेस्टिवल अपने घर में सेलेब्रेट किया है.
बिपाशा ने अपने पूरे घर को क्रिसमस की थीम से सजाया और अपने दोस्तों और घरवालों के साथ इसे मनाया जिसकी उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की.
इस बीच बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी के लिए सेंटा बनकर भी आए और उन्हें तौहफे भी बांटे. उन्होंने इसका एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया.
बिपाशा की बेटी देवी भी इस मौके पर बहुत प्यारी लग रही थीं. वो रेड ड्रेस में एक क्यूट डॉल लग रही थीं. बिपाशा की बेटी देवी उनके लिए सबकुछ हैं.
बिपाशा को अपनी बेटी के जन्म के वक्त कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे जिसने बिपाशा और करण को अंदर से तोड़ दिया था.
लेकिन डॉक्टर ने उनकी बेटी का ऑपरेशन करके उन्हें ठीक कर दिया था. कुछ समय पहले ही बिपाशा और करण ने इस घटना के बारे में सभी को बताया था.
बिपाशा और करण अपनी बेटी से जुड़ी कई सारी अपडेट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी देवी को जन्म 12 नवंबर 2022 को दिया था.