पति करण के साथ काम नहीं करना चाहतीं बिपाशा, एक्टर बोले- 5 दिन की थी बेटी जब मैं...

13 FEB 2024

Credit: Instagram

करण सिंह ग्रोवर फिल्म फाइटर से सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं. 

करण ने किया खुलासा

गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि बिपासा बसु उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं. इसकी बड़ी वजह है. 

साथ ही ये भी रिवील किया कि उनकी बेटी देवी 5 दिन की थी, जब वो पत्नी और बच्चे को शूटिंग पर चले गए थे. 

'अलोन' के बाद करण और बिपाशा ने साथ काम नहीं किया. एक्टर का कहना है कि ऐसा होने की अब कोई संभावना भी नहीं है.

करण बोले- वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती. बिपाशा कहती हैं कि वो मुझे काम पर भी नहीं संभाल सकती हैं. 

शूट पर बिपाशा शांति से रहना चाहती हैं और खुद पर फोकस करना चाहती हैं. वो कहती हैं कि अगर मैं वहां होऊंगा तो उनका सारा ध्यान उनके ऊपर होगा.

इसी के साथ करण ने बताया कि उनके लिए फाइटर की शूट पर जाना मुश्किल था क्योंकि बिपाशा ने देवी को सिजेरियन ऑपरेशन से जन्म दिया था. ऐसे में वो वहां रहकर उनकी देखभाल करना चाहते थे.

लेकिन बिपाशा ने पहले से ही हर मुश्किल की तैयारी की हुई थी और वो चाहती थीं कि मैं उनकी चिंता ना करते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दूं.

बिपाशा ने मुझे इतनी बड़ी फिल्म में एक्टिंग करने के इस मौके को ना छोड़ने के लिए कहा और बोलीं- मौके का फायदा उठाओ.