क्या मैं खूबसूरत नहीं रही? मां बनने के बाद बिपाशा को सताया कैसा डर, करना चाहती हैं कमबैक

31 MAR 2024

Credit: @bipashabasu

बिपाशा बसु ने 2022 में बेटी देवी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने तब से ही शोबिज वर्ल्ड से दूर हैं. वो अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. 

बिपाशा का डर

लेकिन अब लगता है बिपाशा को डर सताने लगा है. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के बाद खूबसूरत ना लगने जैसा फील करती हैं. साथ ही एक्टिंग में कमबैक भी करना चाहती हैं.  

बिपाशा ने एक पोस्ट शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान दे रही हैं. 

बिपाशा ने बेटी देवी के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा- क्या मैं अब भी सुंदर हूं, मेरा शरीर बेबी होने के बाद से बहुत बदल गया है. 

क्या मुझे दुनिया से ये जानने की जरूरत है? क्योंकि मैं एक एक्टर भी हूं. मैं कई बार बाकी मांओं की तरफ देखती हूं जो बहुत जल्दी काम शुरू कर देती हैं. मुझे वो बहुत अच्छी लगती है. 

लेकिन हर मां और प्रेग्नेंसी अलग होती है. लेकिन मेरे लिए वापसी करना आसान नहीं. क्या मैं सुंदर नहीं रही? बिल्कुल हूं. मेरा पति हर बार मेरी तरफ देखता है. बेटी से पूछो तो वो वाह मम्मा कहती है. 

मुझे बस यही चाहिए. लेकिन मैं अपने पहले प्यार एक्टिंग में वापसी करना चाहती हूं. लेकिन सोचती हूं जब मैं पतली थी तो क्यों ब्रांड एंडोर्समेंट मिलते थे, पर अब नहीं, क्या एक मां इंस्पिरेशनल नहीं हो सकती. 

बिपाशा ने लिखा- क्यों नई मां को उस तरह से अपनाया नहीं जाता. मुझे नहीं पता कितने लोग मेरी बातों से सहमत होंगे. लेकिन कोई बात नहीं क्योंकि मैं खुश हूं. मैं सुंदर हूं. 

बिपाशा की इन बातों पर फैंस रिएक्ट कर उनका साथ दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- आप हमारी फेवरेट थी, हो और हमेशा रहोगी. आपके लिए जान भी हाजिर है.