21 April 2024
Credit: Instagram
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर है.
12 नवंबर 2022 को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था. वो अक्सर पति और बेटी पर प्यार लुटाते हुए नजर आती हैं.
अब बिपाशा ने इंस्टा पर पहली प्रेग्नेंसी के दौरान का अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है.
मिरर के सामने वो अपना हैवी बेबी बंप दिखाते हुए पोज दे रही हैं. करण सिंह ग्रोवर पत्नी की ये सेल्फी फोटो क्लिक कर रहे हैं.
दूसरी फोटो में बिपाशा डिलीवरी रूम में लेटी हुई हैं. वहीं करण सिंह अपनी पत्नी को निहारते हुए इमोशनल हो रहे हैं.
ये दोनों थ्रोबैक फोटो उनकी पहली प्रेग्नेंसी की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर बिपाशा ने पति करण पर प्यार लुटाया है. साथ ही उनकी जमकर तारीफ की है.
वो लिखती हैं- हैप्पी हसबैंड एप्रिसिएशन (सराहना) डे. मुझे कभी अकेला ना फील कराने के लिए शुक्रिया.
हर दिन मेरा ध्यान रखने, बेटी देवी के पैदा होने के बाद भी मुझे नंबर 1 पोजिशन पर रखने के लिए शुक्रिया.
थैंक्यू मुझे समझने के लिए. तुम्हारे लिए मेरे थैंक्यू की लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी. तुम्हें पाकर मैं धन्य हूं.
फैंस के बीच बिपाशा और करण की धमाकेदार केमिस्ट्री पसंद की जाती है. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं.