'न किस-न बेड शेयर करेंगे, कैसे पति-पत्नी हैं बिपाशा-करण', जब डिमांड सुन परेशान होकर बोले थे मीका

30 DEC 2024

Credit: Instagram

सिंगर मीका सिंह ने एक वक्त डेंजरस फिल्म से प्रोडक्शन लाइन में कदम रखा था. हालांकि बीच शूटिंग हालात ऐसे बने कि उन्हें क्विट करना पड़ा. 

क्यों मीका ने छोड़ी फिल्म मेकिंग?

कड़क को दिए इंटरव्यू में मीका ने इसकी वजह एक्टर कपल बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर को बताया. सिंगर ने कहा कि इनकी वजह से उन्होंने फिल्म मेकिंग छोड़ दी थी.

मीका ने बताया कि उन्होंने करण और एक न्यू कमर एक्ट्रेस के साथ लो बजट फिल्म प्लान की थी, लेकिन बीच में बिपाशा ने एंट्री ली और सेम कॉस्ट में इसे साइन किया.

मीका ने बताया कि उनका एक्सपीरियंस इतना हॉरिबल था कि वो सोच नहीं सकते. लंदन में होने वाली एक महीने की शूटिंग को पूरा होने में 2 महीने लगे. 50 लोगों की टीम गई थी. 

वो शादीशुदा कपल हैं, इसलिए मैंने उनके लिए एक कमरा बुक किया. लेकिन, वो कहने लगे, 'नहीं, हमें अपने अलग-अलग कमरे चाहिए.' मुझे समझ में नहीं आया. फिर उन्होंने दूसरे होटल में जाने की मांग की. हमने कर दिया.

कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि किसिंग सीन होगा. वो भी करने से मना कर दिया. वो पति-पत्नी हैं, और फिर भी उन्होंने स्क्रीन पर Kiss करने को लेकर ड्रामा खड़ा कर दिया.

मीका ने आगे कहा बाद में, जब हम एक स्टंट सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो करण सिंह ग्रोवर के पैर में फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने फिल्म की डबिंग के दौरान भी दिक्कतें पैदा कीं. 

वो बहाने बना रहे थे कि उन्हें गले में दर्द है और दूसरी चीजें हैं. मैं ड्रामा समझ नहीं पाया, खासकर तब जब उन्हें उनके काम के लिए पैसे दिए जा चुके थे. क्यों इनका रवैया बदल जाता है?

यही स्टार्स धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े प्रोड्यूसर के पैरों पर गिरते हैं और छोटे-छोटे रोल्स के लिए उनकी तारीफ करते रहते हैं. क्या हम भी पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं? 

मीका ने बताया कि सलमान खान और अक्षय कुमार ने उन्हें सलाह दी थी कि इतना कुछ अचीव करने के बाद क्यों एक्टर्स के वैन में जाकर शॉट रेडी है कहना चाहते हो? कम से कम खुद की फिल्म में फीचर तो करो.