'बिपाशा ने किया ड्रामा', मीका के आरोपों पर बोलीं एक्ट्रेस- जिम्मेदारी नहीं लेते उंगली उठाते हैं...

2 MAR 2025

Credit: Instagram

सिंगर मीका सिंह इन दिनों एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर खूब हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को बेहद खराब बताया है. 

बिपाशा ने दिया जवाब

इसका बिपाशा ने जवाब दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने मीका का नाम नहीं लिया, लेकिन सिंगर के दिए बयानों के बाद ये समझना मुश्किल नहीं कि ये जवाब उन्हीं के लिए हो सकता है. 

बिपाशा ने लिखा- टॉक्सिक लोग हंगामा मचाते हैं, दूसरों पर उंगली उठाते हैं, आरोप लगाते हैं और अपनी जिम्मेदारी लेने से पीछे हटते हैं. 

ऐसे टॉक्सिक और निगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए. भगवान सबका भला करे. दुर्गा दुर्गा. 

माना जा रहा है कि बिपाशा ने बिना नाम लिए मीका सिंह पर निशाना साधा है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कई बातें कही हैं. 

दरअसल मीका ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को लेकर 2020 में डेंजरस फिल्म बनाई थी. सिंगर का कहना है कि उनका एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा. 

सिंगर बोले कि बिपाशा ने इतना ड्रामा किया कि उनकी फिल्म का बजट 4 करोड़ से 14 करोड़ हो गया. वहीं प्रोडक्शन शेड्यूल भी महीनों तक खिंच गया. 

पति-पत्नी होने के बावजूद बिपाशा ने करण को किस करने तक से मना कर दिया था. उनके नखरों से मीका तंग आ गए थे. मीका ने इसके बाद कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं की.