कैसी दिखती है बिपाशा की 1 साल की बेटी, क्यूटनेस पर फिदा फैंस, देखें तस्वीर

26 DEC 2023

Credit: Bipasha Insta

क्रिसमस के दिन रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा दिखाकर फैंस को ट्रीट दी. इसके कुछ देर बाद बिपाशा बसु ने भी फैंस को सरप्राइज दिया.

बड़ी हो गई देवी

बिपाशा ने क्रिसमस के खास दिन बेटी का फेस रिवील किया. हालांकि एक्ट्रेस 6 महीने होने पर देवी का फेस रिवील कर चुकी हैं.

फोटो में देवी का साइड लुक देखकर फैंस खुश हो गए हैं. अब देवी पहले से बड़ी हो चुकी हैं.

देवी की ये झलक देखकर लोगों का कहना है वो बिल्कुल अपने पापा करण पर गई है. देवी को यूजर्स ने क्यूट और एडोरेबल बताया है.

बिपाशा की दोस्त और एक्ट्रेस आरती सिंह ने देवी को प्रिंसेस कहा है. फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.

यूजर्स ने पापा की कॉपी, क्यूटी, बार्बी डॉल जैसे कमेंट्स लिखे हैं. तस्वीर में देवी रेड फ्रॉक में बैठी नजर आ रही है.

देवी की क्यूटनेस और मासूमियत के लोग दीवाने हो गए हैं. फैंस इंतजार में हैं कब बिपाशा 1 साल की बेटी का पूरा प्रोफाइल रिवील करेंगी.

बिपाशा की बेटी 1 साल की हो चुकी है. देवी ने पिछले साल 12 नवंबर को जन्म लिया था. कपल का ये पहला बच्चा है.