25 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-सी एक्ट्रेसेज ऐसी रही हैं जिनकी आवाज की डबिंग मेकर्स ने उनकी शुरुआती फिल्मों में करवाई है. फेमस वॉइस आर्टिस्ट मोना घोष को इसकी जिम्मेदारी कई बार मिली है.
मोना घोष ने अपने करियर में बिपाशा बसु, नरगिस फाखरी, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेज के लिए डबिंग की है. अब उन्होंने एक्ट्रेसेज के रिएक्शन पर बात की.
यूट्यूब चैनल मोटर माउथ संग बातचीत में मोना ने बताया उनके काम को लेकर एक्ट्रेसेज के रिएक्शन अलग-अलग रहे हैं. कुछ ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली थी.
आर्टिस्ट ने बताया कि बिपाशा ने उन्हें कह था 'अगर तुमने मेरे लिए दोबारा डब किया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगी'. मोना ने बिपाशा के लिए फिल्म 'राज', 'जिस्म' संग अन्य में डबिंग की है.
मोना ने आगे कहा, 'लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि ये मेरा निर्णय नहीं है. मैं लोगों से नहीं पूछती कि क्या मैं बिपाशा के लिए डब कर सकती हूं. अगर कोई मेरे पास आता है तो ये मेरा प्रोफेशन है. मैं क्यों न कहूंगी?'
मोना ने रानी मुखर्जी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि रानी को भी अपनी आवाज पर डबिंग पसंद नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि वो समझती हैं कि किसी के लिए अपने चेहरे पर दूसरी आवाज को सुनना अजीब लगता होगा.
फिल्म 'रॉकस्टार' में नरगिस फाखरी के लिए भी मोना घोष ने ही आवाज दी थी. मोना ने बताया कि नरगिस ने उन्हें गले लगाकर उनकी तारीफ की थी.