बिपाशा बसु ने इन दिनों पतला और फिट होने की ठान ली है. इसलिए वो लगातार वर्कआउट कर रही हैं.
लेकिन उनके रास्ते कई मुश्किलें आ रही हैं. वो तंग आ गई हैं, उन्हें कोई वर्कआउट नहीं करने दे रहा है.
दरअसल बिपाशा ने एक फोटो शेयर कर बताया कि कैसे एक्सरसाइज के समय बेटी उनके आसपास फटकने लगती है.
बिपाशा ने प्लैंक करते हुए फोटो शेयर की और लिखा- मेरे Me टाइम में दखल देने के लिए ये हमेशा तैयार होती है.
अब मैं ये एक्सेप्ट करने लगी हूं कि मेरे पास अब मेरे लिए ही कोई वक्त नहीं है. मैं बस पतला होने की कोशिश कर रही हूं.
वहीं बिपाशा जब जिम योगा क्लास से निकलीं तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. उन्हें देख एक्ट्रेस फिर परेशान हो गईं.
बिपाशा ने कहा- अरे यार आप लोग फिर से. पतला नहीं होने दोगे क्या? वेट लॉस तो कर लेने दो.
हालांकि बिपाशा कुछ भी कहें, उनके फैंस उन्हें ऐसे ही पसंद करते हैं. कमेंट सेक्शन उनकी तारीफों से भरा पड़ा है.
बिपाशा ने पिछले साल नवंबर में बेटी देवी को जन्म दिया था. पति करण ग्रोवर संग एक्ट्रेस फिलहाल अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं.