फिल्म के सेट पर हुआ ब्रेकअप, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, सालों बाद डायरेक्टर का खुलासा

9 Aug 2024

Credit: Instagram

एक समय था जब बॉलीवुड गलियारों में डिनो मोरिया और बिपाशा बसु के रोमांस के चर्चे थे. दोनों को साथ में खूब पसंद भी किया जाता था.

ब्रेकअप पर खूब रोईं बिपाशा 

लेकिन सालों की डेटिंग के बाद बिपाशा और डिनो ने ब्रेकअप करके अपनी राहें अलग कर लीं. सालों बाद विक्रम भट्ट ने बिपाशा और डिनो के ब्रेकअप से जुड़ा अनसुना किस्सा शेयर किया है.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने बताया कि 'राज' फिल्म की रिलीज से पहले बिपाशा और डिनो रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका रोमांस खत्म हो चुका था.

उन्होंने कहा- मुझे दोनों के ब्रेकअप का एक दर्दनाक किस्सा याद है. हम लोग 'मैं अगर सामने' की शूटिंग कर रहे थे. इस गाने में एक लाइन है- अपनी शादी के दिन अब दूर नहीं हैं.

'इस सीन में वो दोनों लड़ पड़े. बिपाशा रो रही थीं और डिनो भी काफी दुखी थे.' इसके बाद विक्रम भट्ट ने उन्हें शांति से फिल्म की शूटिंग करने की सलाह दी.

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में दखल दूं, लेकिन उस दिन पता नहीं क्या हुआ. मैं दोनों के बीच बोल पड़ा.'

'फिल्म के दौरान उनका रिश्ता टूट रहा था और ये देखकर मैं भी काफी दुखी था. राज के रिलीज होते ही इनका रिश्ता पूरी तरह टूट गया.'

डिनो से ब्रेकअप के बिपाशा की जिंदगी में जॉन आए, लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी करके घर बसा लिया.