बॉबी देओल के गार्ड ने फैंस संग की बदतमीजी, चिल्लाया 'चल हट', गुस्साए एक्टर बोले- धक्का मत दो...

7 Jan 2024

Credit: Instagram

2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया. रणबीर-बॉबी की फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है. 

गार्ड से नाराज हुए बॉबी!

फिल्म की धुआंधार कमाई के बाद बीती रात फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां एनिमल की स्टारकास्ट के साथ इंडस्ट्री के कई लोग वहां पहुंचे थे. 

अब एनिमल की सक्सेस पार्टी से बॉबी देओल का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि बॉबी को देखकर वहां मौजूद लोग क्रेजी हो जाते हैं. एक्टर संग फोटो लेने कि लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

भीड़ को हटाने के लिए बॉबी देओल के बॉडीगार्ड्स फैंस संग बदतमीजी करने लगते हैं. एक बॉडीगार्ड लोगों पर चिल्लाते हुए कहता है- भागोगे नहीं तुम लोग...हट यहां से...हटो. 

फैंस संग गार्ड की बदतमीजी बॉबी को अच्छी नहीं लगती, वो गार्ड से कहते हैं- आराम से आराम से...धक्का मत मारो किसी को. 

इसके बाद बॉबी देओल अपने फैंस संग फोटोज क्लिक कराते हैं. भीड़ में फंसने के बाद भी बॉबी देओल का शांत बिहेवियर उनके फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. 

बॉबी देओल के लिए फैंस की दीवानगी देखकर एक यूजर ने लिखा- सर आपने एनिमल में इतना गर्दा उड़ाया है कि लोग पागल हो गए हैं. दूसरे ने लिखा- बॉबी बेस्ट हैं. 

Read Next