पिता धर्मेंद्र बने दीवार, अपने प्यार से दूर हो गए थे बॉबी देओल, टूटा 5 साल का रिश्ता?

10 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉबी देओल शादी से पहले 90s की फेमस एक्ट्रेस नीलम के प्यार में थे. दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था. 

नीलम के प्यार में थे बॉबी

दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन खबरें आई कि बॉबी के पिता धर्मेंद्र उनके इस रिश्ते में दीवार बनकर खड़े हो गए थे. 

वो नहीं चाहते थे कि दोनों एक हों. कहा गया कि धर्मेंद्र कोई एक्ट्रेस बहू अपने घर में नहीं लाना चाहते थे. इस वजह से बॉबी को ब्रेकअप करना पड़ा. 

हालांकि कहा ये भी गया कि बॉबी ने एक्ट्रेस को चीट किया है. लेकिन नीलम ने कई साल बाद इसपर चुप्पी तोड़ी और बताया कि ब्रेकअप दोनों ने आपसी सहमति से किया था. 

नीलम ने बताया था कि- मेरा विश्वास करिए, इस फैसले का किसी से कोई लेना देना नहीं है. मैं बस एक स्टार की पत्नी के रूप में अपना करियर खत्म नहीं करना चाहती थी. 

मुझे तो बस डर लग रहा था. बहुत डर. उस डर को मैं बयान नहीं कर सकती. मैंने सोचा ये डर शायद अब खत्म हो जाएगा. 

मैं बाद में कुछ गलत होने के बारे में नहीं सोच सकती थी. इसलिए मैंने देर से, बहुत देर से फैसला लिया. लेकिन, फिर महसूस हुआ कि अभी भी देर नहीं हुई है. 

इसके बाद बॉबी ने बिजनेसवुमन तान्या आहूजा से शादी कर ली थी. कपल के दो बच्चे हैं, और अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. 

वहीं नीलम ने भी एक्टर समीर सोनी से लव मैरिज की थी, कपल ने 2013 में एक बेटी अहाना को अडॉप्ट किया था.