30 APR 2024
Credit: Instagram
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में गदर मचने वाला है. अरे भई धमाका होना तो तय है, क्योंकि देओल ब्रदर्स शो में आ रहे हैं.
शो में सनी ने अपने स्ट्रगल फेज पर बात की. इस दौरान बॉबी को इमोशनल होते देखा गया. कपिल की आखें भी नम हुईं.
सनी ने कहा- 1960 से हम लाइमलाइट में हैं. लेकिन कई सालों से ऐसी कोशिश (फिल्में हिट होने की) कर रहे हैं. कुछ समझ नहीं आ रहा था. चीजें हो नहीं रही थीं.
फिर मेरे बेटे की शादी हुई. गदर आई, उससे पहले पापा की फिल्म आई थी. कुछ यकीन नहीं हो रहा था कि रब अचानक से कैसे आ गया.
फिर एनिमल आई, फट्टे ही चक दिए. भाई की ये बातें सुनकर बॉबी रोने लगे. देओल भाइयों को अक्सर इवेंट्स या इंटरव्यूज में इमोशनल होते देखा गया है.
शो में कपिल की टीम ने अपनी शानदार कॉमेडी से रंग जमाया. कृष्णा अभिषेक ने रणबीर की फिल्म एनिमल का गेटअप लिया था.
बॉबी ने बताया कि देओल्स बहुत रोमांटिक होते हैं. एक्टर ने कहा- हमारा दिल भरता ही नहीं है. ये सुनकर सनी-कपिल हंसने लगते हैं.
सनी ने बताया उनके पापा बोलते हैं आओ बैठो दोस्त की तरह मेरे साथ रहो. लेकिन मैं जब दोस्त बनता हूं तो वो पापा बन जाते हैं.
ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. उम्मीद है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को जबरदस्त व्यूअरशिप मिले.