8 Sep 2024
Credit: Bobby Deol
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपने किलर लुक्स के लिए जाने जाते हैं. एक्टिंग के मामले में भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. पर बॉबी का एक सॉफ्ट साइड भी है.
हाल ही में 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' संग बातचीत में बॉबी ने बताया कि वो रियल लाइफ में काफी नरम दिल इंसान हैं. भले ही फिर वो स्क्रीन पर रफ एंड टफ क्यों न दिखते हों.
बॉबी ने अपनी पत्नी तानिया के बारे में इस बार बात की. एक्टर ने बताया कि तानिया, मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज है जो मेरे साथ हुई है.
"ये बताते हुए मैं इसलिए इमोशनल हो रहा हूं, क्योंकि मैं अपने रिलेशनशिप को भी इसी तरह लेता हूं. मेरे लिए एक्टिंग की जर्नी काफी टफ रही. मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे."
"अगर कोई और मेरी जगह होता तो शायद वो हार मान चुका होता. पर तानिया मेरे साथ खड़ी रही. अगर उसकी जगह कोई और होती तो अबतक मुझे छोड़कर जा चुकी होती."
"तानिया शानदार हैं. उन्होंने हमेशा मुझमें भरोसा दिखाया है. वो हम तीनों की देखभाल करती हैं. दोनों बेटों और मेरी और मैं कहता हूं कि हम तीनों में मैं सबसे छोटा हूं, इस तरह तुम मुझे ट्रीट करती हो."
बता दें कि बॉबी और तानिया की शादी साल 1996 में हुई थी. तानिया को बॉबी ने कुछ साल डेट किया था, इसके बाद शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं- आर्यामान और धरम.