29 SEPT
Credit: Social Media
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर हैं. बॉबी ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है.
फिल्म 'एनिमल' में बॉबी ने इतना धांसू काम किया कि लोग उनके दीवाने हो गए. अब IIFA 2024 में बॉबी देओल को 'एनिमल' में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला.
अवॉर्ड मिलने पर बॉबी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. बॉबी की पत्नी भी इमोशनल होती दिखीं.
बॉबी को इमोशनल होता देख पास बैठी उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें संभाला और प्यार से गले लगाया.
अवॉर्ड लेने से पहले बॉबी भरी महफिल में पत्नी तान्या संग रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने पत्नी संग Liplock किया.
बॉबी देओल ने जब अपना अवॉर्ड लिया तो वहां मौजूद उनके फैंस ने बॉबी पर भर-भरके प्यार लुटाया और उन्हें फुल जोश में चीयर किया.
बॉबी ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- आप सभी का बहुत शुक्रिया. आपकी आवाज से महसूस कर सकता हूं कि मेरे अवॉर्ड जीतने पर आप क्या फील कर रहे हैं.
विक्की कौशल ने फिर मौके का फायदा उठाते हुए बॉबी से 'जमाल कुडू' गाने पर डांस स्टेप रीक्रिएट करने को कहा.
बॉबी देओल ने भी विक्की और अपने फैंस को निराश नहीं किया. एक्टर ने सिर पर गिलास रखकर डांस किया और सभी को खुश कर दिया.