27 May 2024
Credit: Instagram
वेब सीरीज 'स्टारडम' से शाहरुख खान के बेटे आर्यन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू OTT पर करने वाले हैं. इसमें बॉबी देओल अहम रोल निभा रहे हैं.
बीते दिनों सीरीज की रैप अप पार्टी हुई थी. जहां पूरा कास्ट और क्रू दिखा था. यहां मीडिया से बातचीत में बॉबी ने आर्यन की तारीफ की.
एक्टर ने कहा- बच्चों के साथ काम कर ऐसा लगा कि सभी डेडिकेटेड हैं. फिर बॉबी ने आर्यन को अपने पास कैमरे पर बुलाया और उन्हें हग किया.
स्टारकिड की तारीफ में बॉबी ने कहा- आर्यन बहुत डेडिकेटेड और हार्ड वर्किंग है. उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा.
जब पहली बार मुझे स्टारडम के लिए कॉल आया था, मैंने तुरंत कहा कि मैं ये प्रोजेक्ट कर रहा हूं.
आर्यन खान जैसे यंग टैलेंट के साथ काम करके बॉबी काफी खुश हैं. फैंस को इस प्रोजेक्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
सीरीज 'स्टारडम' दो वजहों से खास हो गई है. पहला इसे आर्यन ने डायरेक्ट किया है. दूसरी वजह बॉबी का इसमें कास्ट होना है.
वर्कफ्रंट पर 'स्टारडम' आर्यन खान की बतौर फीचर डायरेक्टर पहली सीरीज है. पिछले साल उन्होंने अपने पिता शाहरुख को ऐड में डायरेक्ट किया था.