बॉबी देओल ने पत्नी संग किया Liplock, दूसरी शादी के बाद 51 की एक्ट्रेस ने दिखाया पति का चेहरा

29 SEPT

Credit: Social Media

खुश हो जाइए...क्योंकि हम एक बार फिर आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. इस बार कई सितारों की तस्वीरों ने चर्चा बटोरी. आइए देखते हैं कौन से फोटोज सबसे ज्यादा वायरल हुए.

देखें वायरल फोटोज

IIFA अवॉर्ड 2024 में सितारों की महफिल सजी. शो में भरी महफिल में बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या संग लिपलॉक करते नजर आए. पावर कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं. 

रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया ने फैमिली फोटोज शेयर कीं. एक तस्वीर में कपल पेड़ को गले लगाकर पोज देता नजर आया. लेकिन पूरी लाइमलाइट नन्ही राहा ने लूट ली. 

आईफा अवॉर्ड सेरेमनी के पहले दिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग पहुंचीं. मां-बेटी ने बॉस लेडी लुक से फैंस को खूब इंप्रेस किया. इवेंट में ऐश्वर्या-आराध्या पाउट बनाकर पोज देती दिखीं.

51 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने तलाक के 15 साल बाद दूसरी शादी कर ली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं और पति का चेहरा दुनिया को दिखाया. 

रीवा की राजकुमारी और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी शोबिज छोड़ने के बाद भी फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. ससुर सतपाल जी महाराज के बर्थडे पर मोहिना ने बेटी का पहली बार चेहरा दिखाया. एक्ट्रेस की लाडली की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

आईफा से पहले पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय रेड बैलून हैम ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. 

आलिया भट्ट ने भी इस साल पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया था. आलिया ब्लैक एंड सिल्वर मैटेलिक आउटफिट में डीवा लगीं.