निकाह के बाद दुल्हन संग जबरदस्ती, मैरिटल रेप सीन पर बवाल, बॉबी बोले- ये जरूरी था

13 Dec 2023

Credit: Instagram

जबसे फिल्म एनिमल रिलीज हुई है, इसे कई पहलुओं पर ट्रोल किया जा रहा है. बॉबी का कॉन्ट्रोवर्सियल मैरिटल रेप सीन भी निशाने पर है.

विवाद पर क्या बोले बॉबी

द क्विंट को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इस विवादित सीन को डिफेंड किया है. उन्होंने कहा वो अपने किरदार अबरार को बिल्कुल भी विलेन नहीं मानते हैं.

मैरिटल रेप सीन पर उन्होंने कहा- मैं कुछ भी प्रमोट करने की कोशिश नहीं कर रहा. लेकिन हां, ये जरूरी था. आप कैसे एक किरदार को इतने छोटे पीरियड में दिखाओगे?

कैसे बताओगे कि वो शख्स क्या है. क्या करने में सक्षम है? ये सब जरूरी था. फिर बॉबी से फिल्मों के मास ऑडियंस को इंफ्लुएंस करने पर सवाल किया गया.

जवाब में बॉबी ने कहा- बतौर फिल्ममेकर, सोसायटी में जो कुछ हो रहा होता है, हम उससे इंफ्लुएंस होते हैं. जो कहानी में लिखा जाता है वो सोसायटी में होने वाली चीजों का इंफ्लुएंस होता है.

ये सब हमारी सोसायटी में होता है. हम इसे प्रमोट नहीं कर रहे हैं. हम एक्टर्स हैं जो एक किरदार को निभाते हैं, लोगों को एंटरेटन करते हैं. अगर ऐसा होता तो मूवी इतनी बड़ी हिट नहीं होती.

बॉबी ने बताया कि सीरीज आश्रम भी विवादित थी. लेकिन लोगों ने उसे बेशुमार प्यार दिया. एक्टर के मुताबिक, एनिमल समाज में जागरुकता बढ़ा रही है.

हमारी फिल्म बताती है कि जिस समाज में हम रहते हैं वहां ऐसी घिनौनी चीजें होती हैं. मैंने इन बातों को कई मौकों पर होते हुए देखा है.

फिल्म में बॉबी की तीसरी शादी मानसी तक्षक संग दिखाई गई है. सीन में शादी के तुरंत बाद बॉबी पत्नी संग जबरन इंटीमेट होने की कोशिश करते हैं.