कभी एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे बॉबी देओल ने अब एनिमल में अपनी दमदार एक्टिंग, स्वैग और एग्रेशन से गर्दा उड़ा दिया है.
एनिमल में बॉबी सिर्फ 15-20 मिनट के लिए दिखे हैं. लेकिन इतना कम स्क्रीन स्पेस मिलने पर भी बॉबी देओल ने विलेन बनकर हर किसी के छक्के छुड़ा दिए.
अब 'आज तक एजेंडा' के मंच पर बॉबी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर कई बातें साझा कीं. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है.
बॉबी ने बताया कि उनके छोटे बेटे का नाम धरम है. उन्होंने बेटे का नाम अपने पिता धर्मेंद्र पर रखा है.
बॉबी से जब बेटे का नाम धरम रखने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के काफी करीब हैं. उनसे बहुत ज्यादा प्यार और इज्जत करते हैं और जिस तरह से उनकी बीजी (दादी) उनके पिता का नाम लेती थीं, वो उन्हें बहुत अच्छा लगता था.
Hardik Chhabra / India Today
इसलिए वो हमेशा से अपने बेटे का नाम पिता के नाम पर ही रखना चाहते थे. जब उनके पहले बेटे का जन्म हुआ था, तब उन्होंने सोचा था कि वो उनका नाम धरम रखेंगे.
लेकिन उस समय परिवार के लोगों ने उन्हें बेटे का नाम धरम नहीं रखने दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि वो अपने पिता का नाम ऐसे ले नहीं पाएंगे.
बॉबी ने कहा कि लेकिन फिर उन्होंने अपने घरवालों को समझाया और जब उनके घर में दूसरे बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने फिर बेटे का नाम धरम रख दिया.
छोटे बेटे की तारीफ करते हुए बॉबी ने ये भी कहा कि उनका बेटा बहुत टैलेंटेड है. उनके सारे फोटोज उनका छोटा बेटा ही क्लिक करता है.
बता दें कि बॉबी के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम आर्यमन है और छोटे का नाम धरम है. दोनों के साथ ही बॉबी दोस्तों जैसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.