5 MARCH
Credit: Instagram
बॉबी देओल अपने करियर के पीक पर हैं. सीरीज आश्रम में उनके काम और किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
लेकिन क्या आप जानते हैं आश्रम के पहले सीजन के रिलीज से पहले वो काफी नर्वस थे. क्योंकि ये पहली बार था जब वो विलेन बने थे.
उन्होंने अपने रोल के बारे में पेरेंट्स को भी नहीं बताया था. वो नर्वस थे. उन्हें डर था लोग बाबा निराला के रोल को लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि प्रमोशंस के दौरान वो काफी नर्वस थे. इतने कि उन्हें वर्टिगो अटैक आ गया था.
उन्होंने कहा- पहली बार था मेरा निगेटिव रोल था. मैं यकीनन नर्वस था. जिस दिन शो को मैं प्रमोट कर रहा था. मुझे वर्टिगो अटैक आया था.
मुझे लगता है मैं काफी ज्यादा नर्वस था. डरा हुआ था कि लोग मेरे किरदार को पसंद करेंगे या नहीं. बाबा निराला का रोल करना मेरे लिए आसान नहीं था.
बॉबी के मुताबिक, इस रोल से वो अपना करियर दोबारा शुरू कर रहे थे. उसमें ऐसा रोल चुनना जिसमें आप कभी देखे नहीं गए हो, चैलेंजिंग होता है.
उन्होंने बताया जब पेरेंट्स ने आश्रम देखी तो वो भी हैरान थे. उनकी मां को फोन कर लोग पूछते थे अगला सीजन कब आएगा.