'मत करो ऐसी फिल्में', एनिमल देखने के बाद बॉबी से बोलीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी

6 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: @iambobbydeol

फिल्म 'एनिमल' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर ने खूंखार रोल निभाया है. तो वहीं बॉबी देओल भी जबरदस्त विलेन बने हैं. फिल्म को देखने हजारों लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं.

प्रकाश कौर नहीं देख पाईं एनिमल

बॉबी देओल के परिवार ने भी इस फिल्म को देखा है. अब एक्टर ने बताया है कि उनकी मां प्रकाश कौर, पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमान और धरम का 'एनिमल' देखने के बाद क्या रिएक्शन था.

'एनिमल' में बॉबी काफी वायलेंट अवतार में नजर आए हैं. ऐसे में एक्टर ने बताया कि उनकी मां प्रकाश कौर मूवी को देख ही नहीं पाईं. फिल्म में बॉबी के किरदार की मौत को मां देख नहीं सकीं.

बॉबी ने कहा, 'मेरी मां फिल्म में मेरे किरदार की मौत का सीन नहीं झेल पाईं. उन्होंने मुझसे कहा कि तू ऐसी फिल्में मत किया कर, मुझसे देखा नहीं जाता.'

एक्टर ने आगे बताया, 'मैंने मां से कहा कि देखो मैं आपके सामने खड़ा हो. मैंने बस एक किरदार निभाया है. लेकिन अब वो बहुत खुश हैं.'

बॉबी ने आगे कहा, 'उन्हें ढेरों फोन कॉल आ रहे हैं, उनके सारे दोस्त मुझसे मिलना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था जब आश्रम सीरीज रिलीज हुई थी.'

एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में पहले बताया था कि उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र ने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है. बाकी ने 'एनिमल' देख ली है.

अपनी पत्नी और बेटों के रिएक्शन पर बॉबी ने कहा था, 'मैं उनकी आंखों में खुशी देख सकता हूं. अब मैंने देखा है कि अपने बच्चों पर एक पिता के रूप में मैं क्या असर रखता हूं. उन्होंने मेरी असफलता देखी है और अब वो मेरी सफलता देख रहे हैं.'

देओल परिवार के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' हिट हुई. फिर धर्मेंद्र को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए सराहना मिली. अब और बॉबी हर तरफ छाए हुए हैं.